सेशेल्स के राष्ट्रपति ने किया अहमदाबाद का दौरा, साबरमती आश्रम में चलाया चरखा

punjabkesari.in Saturday, Jun 23, 2018 - 03:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: हिंद महासागर स्थित अफ्रीकी द्वीप-समूह देश सेशल्स के राष्ट्रपति डैनी फोरे ने आज यहां महात्मा गांधी के ऐतिहासिक साबरमती आश्रम तथा भारतीय प्रबंधन संस्थान-अहमदाबाद (आईआईएम) का दौरा किया। गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे फोरे ने पहले साबरमती आश्रम जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस दौरान उन्होंने चरखा भी चलाया। 
PunjabKesari
फोरे आईआईएम अहमदाबाद परिसर भी गये जहां उन्होंने अपने पूर्व परिचित मित्र और संस्थान के निदेशक प्रोफेसर इरोल डिसूजा के साथ मुलाकात करने के साथ ही परिसर का भ्रमण भी किया। राष्ट्रपति गोवा रवाना होने के पहले गांधीनगर स्थित गुजरात विधिविज्ञान विश्वविद्यालय यानी जीएफएसयू भी जायेंगे। वहां प्रशिक्षण ले रह अपने देश के एक दर्जन से अधिक पुलिस अधिकारियों से भी रूबरू मिलेंगे। ज्ञातव्य है कि फोरे की यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब उनके देश की संसद ने वहां के एक द्वीप में भारत के साथ संयुक्त नौसैनिक अड्डा स्थापित करने के प्रस्ताव को कथित तौर पर खारिज कर दिया है। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News