व्हाट्सऐप पर अश्लील फोटो भेजकर तय होते थे लड़कियों के सौदे, से/क्स रैकेट का ऐसे हुआ खुलासा

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2025 - 12:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के कौशांबी थानाक्षेत्र में एक फ्लैट में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। शुक्रवार रात पुलिस ने छापा मारकर मौके से महिला संचालिका, उसके साथी और एक ग्राहक को गिरफ्तार किया। इस गिरोह के द्वारा महिलाओं का शोषण किया जा रहा था और उनके अश्लील फोटो भेजकर सौदे तय किए जाते थे। पुलिस ने मौके से तीन महिलाओं को मुक्त कराया और आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद कीं। गाजियाबाद के कौशांबी थानाक्षेत्र में एक फ्लैट में देह व्यापार चलाने का मामला सामने आया। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद शुक्रवार रात इस फ्लैट पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान पुलिस ने महिला संचालिका मनीषा उर्फ माया, उसके साथी मोहम्मद जाहिद और एक ग्राहक रोमतेश को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक, मनीषा गिरोह की मुख्य संचालिका है, जबकि जाहिद उसका साथी है और रोमतेश ग्राहक था।
पुलिस ने यह जानकारी भी दी कि इस गिरोह का पूरा काम व्हाट्सऐप के जरिए होता था। महिलाओं के अश्लील फोटो खींचकर उन्हें ग्राहकों को भेजा जाता था, ताकि सौदा तय किया जा सके। इसके बाद ग्राहकों को फ्लैट पर बुलाकर गलत काम कराया जाता था। गिरोह के संचालक, यानी मनीषा और उसके साथी, ग्राहक से सीधे पैसे लेते थे और उसमें से 70 फीसदी हिस्सा अपने पास रखते थे। महिलाओं को सिर्फ 30 फीसदी रकम ही दी जाती थी।

तीन महिलाओं को किया मुक्त

फ्लैट पर छापेमारी के दौरान पुलिस को तीन महिलाओं ने बताया कि उन्हें जबरन देह व्यापार में लगाया गया था। इन महिलाओं का कहना था कि उन्हें नौकरी के बहाने बुलाया गया था और फिर ब्लैकमेल कर गंदा काम कराया जाता था। पुलिस ने इन महिलाओं को मुक्त किया और उनके बयान दर्ज किए।

फ्लैट मालिक से होगी पूछताछ

पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि मनीषा और उसके साथी ने यह फ्लैट एक माह पहले किराए पर लिया था। फ्लैट मालिक से भी पूछताछ की जाएगी कि किरायेदार का सत्यापन किया गया था या नहीं। इसके अलावा, पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाओं के अश्लील फोटो पाए गए हैं। पुलिस अब इस मामले में पूरी गहन जांच कर रही है।

सेक्स रैकेट में मनीषा का पुराना रिकॉर्ड

एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मनीषा का इस तरह के रैकेट में पुराना रिकॉर्ड भी है। इससे पहले भी वह पकड़ी जा चुकी है। पुलिस अब उसकी और उसके साथियों की पूरी हिस्ट्री खंगालने में लगी है।

देह व्यापार के गिरोह का बढ़ता नेटवर्क

गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों में यह दूसरा बड़ा सेक्स रैकेट पकड़ा गया है। पुलिस ने पिछले चार महीनों में सात से अधिक जगहों पर छापेमारी की है और कई गिरोहों को पकड़ा है। इस गिरोह का नेटवर्क अब बहुत ही मजबूत हो गया था, और उनकी मदद के लिए कई लोग व्हाट्सऐप का उपयोग कर रहे थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News