'Teacher of the Year' पर लगे गंभीर आरोप, छात्रों के यौन शोषण के मामले में 30 साल की हो सकती है सजा
punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 12:26 PM (IST)
नेशनल डेस्क। एक शिक्षक को माता-पिता के बाद और देवों से पहले माना जाता है। आपने तो सुना ही होगा, ‘माता-पिता गुरु देवता’। लेकिन एक टीचर की शर्मसार कर देने वाली हरकत सामने आई है जिसे सुनकर सभी हैरान हो गए हैं। दरअसल एक 35 वर्षीय टीचर ने अपने ही दो छात्रों का यौन शोषण किया है जिसमें उसे दोषी करार किया गया है। कहा जा रहा है कि टीचर को 30 साल की सजा मिल सकती है। अब आरोपी टीचर को कितनी हो सकती है सजा आइए जानते हैं?
2 लड़कों का किया था यौन शोषण
रिपोर्ट के अनुसार जैकलीन मा जिन्हें 2023 में अरेस्ट किया गया था। इन पर आरोप था कि उन्होंने दो छात्रों का यौन शोषण किया था। दरअसल 13 साल के एक लड़के के माता-पिता को शक हुआ कि उसका टीचर के साथ सही रिश्ता नहीं है। ऐसे में उन्होंने इसकी शिकायत की जिसके बाद टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया जिसके बाद उन्हें जमानत भी मिल गई लेकिन अगले ही दिन फिर से अन्य गंभीर अपराधों के इल्जाम में उन्हें फिर से गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं टीचर पर आरोप था कि उन्होंने दुराचार और बाल पोर्नोग्राफी से संबंधित अन्य भद्दे काम किए हैं।
🚨NEW: California 'Teacher of the Year' admits to s*xual relationships with two students who were 11 and 12 years old at the time
— Unlimited L's (@unlimited_ls) February 6, 2025
Jacqueline Ma, 35, has been in custody since her 2023 arrest at Lincoln Acres Elementary in San Diego
She also admitted to a l*wd act involving a… pic.twitter.com/Qb664TI1jE
मा रह चुकी हैं ‘टीचर ऑफ़ द ईयर’
हैरान करने वाली बात ये है कि जिस टीचर पर ये गंभीर आरोप लगा है उन्हें साल 2022 में “टीचर ऑफ़ द ईयर” का अवार्ड मिला था लेकिन इस सम्मान को पाने के सिर्फ 7 महीने बाद ही उन पर आरोप लग गया कि उन्होंने दो छात्रों का यौन शोषण किया है। इस गंभीर आरोप के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इस बारे में बात करते हुए डिप्टी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी ड्रू हार्ट ने बताया यह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण था न केवल इसलिए कि उसने पुरस्कार जीता बल्कि इसलिए भी कि वह समुदाय में एक जानी-मानी हस्ती थी।
वहीं उनका मानना है कि यह याचिका समझौता समुदाय को एक संदेश भेजता है न केवल बच्चों पर यौन अपराधों के बारे में बल्कि जब आप विश्वास की स्थिति का लाभ उठाते हैं जब आप समुदाय में माता-पिता के साथ सद्भाव का लाभ उठाते हैं और आप उनके बच्चों के साथ ऐसा करते हैं तो आपको भारी दंड का भुगतान करना होगा।
मा ने खुद के दोषी होने की बात को किया स्वीकार
बता दें कि मा ने चार मामलों में खुद के दोषी होने की बात को स्वीकार किया है। इन आरोपों में एक बच्चे के साथ अश्लील हरकतें करना और नाबालिग का यौन शोषण करना शामिल है। वहीं टीचर ने रोते हुए स्वीकार किया कि वो दोषी हैं।