नया रिकॉर्ड! 136 साल में सबसे गर्म रहा 2016 का सितंबर

punjabkesari.in Wednesday, Oct 19, 2016 - 11:02 AM (IST)

वॉशिंगटन: पिछला महीना कुल 136 वर्ष में सर्वाधिक गर्म सितंबर रहा। नासा का कहना है कि सितंबर 2016 ने सर्वाधिक तापमान का नया रिकॉर्ड बनाया है जब इसके तापमान में वर्ष 2014 के सर्वाधिक गर्म सितंबर माह की तुलना में 0.004 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई। नासा के गोडार्ड इन्स्टीट्यूट फॉर स्पेस स्टडीज (जीआईएसएस) के वैज्ञानिकों ने वैश्विक तापमान का मासिक विश्लेषण करने के बाद यह बताया है। तापमान में वृद्धि हालांकि मामूली है। वर्ष 1951 से 1980 के दौरान सितंबर माह के औसत तापमान की तुलना में सितंबर 2016 का तापमान 0.91 डिग्री सेल्सियस अधिक था।

गर्म सितंबर का मतलब है कि पिछले 12 महीनों में से अक्तूबर 2015 तक के 11 महीनों में तापमान में वृद्धि के नए रिकार्ड रहे। आंकड़ों के अनुसार, जून 2016 को पहले सर्वाधिक गर्म जून कहा गया था। अंटार्कटिका से मिले अतिरिक्त तापमान आंकड़े बताते हैं कि वर्ष 1998 और फिर 2015 के बाद तीसरी बार जून 2016 ने गर्मी का रिकॉर्ड बनाया। बाद में आई रिपोर्टों में जून 2016 के तापमान में 0.05 से 0.75 डिग्री सेल्सियस की कमी बताई गई। जीआईएसएस के निदेशक गेविन स्मिथ ने बताया ‘‘रिकॉर्ड को अद्यतन करने के लिए मासिक रैंकिंग महत्वपूर्ण है और दक्षिणी ध्रुव से जाड़े के मध्य तक के हमारे नवीनतम आंकड़ों ने जून की रैंकिंग बदल दी है।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News