अलगाववादी नेताओं ने मोहन भागवत पर किया पलटवार

punjabkesari.in Monday, Oct 02, 2017 - 02:40 PM (IST)

श्रीनगर  : कश्मीर के लोग शेष भारत के लोगों के साथ ष्पूरी तरह घुलमिल करष् रह पाये इसके लिये ‘आवश्यक’ संवैधानिक संशोधन की मांग करने वाले संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर कश्मीर के अलगाववादी नेताओं ने पलटवार किया है। हुर्रियत कांफ्रेंस (जी) के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी ने भाजपा-पीडीपी गठबंधन पर राज्य की राजनीतिक, सांस्कृतिक, आर्थिक और ऐतिहासिक स्थिति से छेड़छाड़ की लगातार कोशिश का आरोप लगाया।


मीरवाइज उमर फारूक के नेतृत्व वाले हुर्रियत कांफ्रेंस के नरमपंथी धड़े के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा,भागवत को इतिहास में झांकना चाहिए और उनको पता लगेगा कि कश्मीर एक विवाद है, जिसे विश्व के सर्वोच्च फोरम संयुक्त राष्ट्र भी मानता है। जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के प्रमुख यासीन मलिक ने एक अलग बयान में कहा कि, भागवत को भारत के बारे में सोचना चाहिए जो आर.एस.एस. की अल्पसंख्यक विरोधी नीतियों’ के कारण विभाजन के कगार पर है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News