Shocking! इस दिग्गज क्रिकेटर की पत्नी पर लगा हत्या का सनसनीखेज़ आरोप, Video भी हुआ वायरल, जानिए क्या है मामला?
punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 12:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क। भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन पर हत्या के प्रयास का गंभीर आरोप लगा है। यह मामला सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है जिससे हसीन जहां एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गई हैं।
शमी के साथ पुराना विवाद फिर चर्चा में
हसीन जहां और मोहम्मद शमी का रिश्ता 2018 से ही तनावपूर्ण रहा है। हसीन ने शमी पर घरेलू हिंसा और व्यभिचार के आरोप लगाए थे जिसके बाद शमी को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ा था। हालाँकि बाद में वे इन आरोपों से बरी हो गए थे। इस नए मामले ने एक बार फिर दोनों के रिश्ते को सार्वजनिक चर्चा में ला दिया है।
यह भी पढ़ें: Delhi VIP Metro Stations: इन दो मेट्रो स्टेशनों पर आम आदमी की नो एंट्री, सिर्फ खास लोगों को मिलती है इजाज़त
हसीन जहां जो पहले एक मॉडल और चीयरलीडर रह चुकी हैं ने 2014 में मोहम्मद शमी से शादी की थी। उनकी एक बेटी भी है। 2018 में हसीन ने शमी पर मैच फिक्सिंग और अन्य महिलाओं के साथ संबंधों सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे जिससे शमी की छवि को काफी नुकसान पहुँचा था। हालांकि बीसीसीआई और कोर्ट ने उन्हें क्लीन चिट दे दी थी।
FIR registered against wife of M. Shammi Hasin Jahan and her daughter in an attempt to murder of her neighbour in Suri, District Birbhum, W. Bengal. In the video, Jahan could be seen pushing and shoving the other lady.
— 🌻Adv. Pragati singh🌻 (@legaldilse) July 16, 2025
The entire incident was caught on camera and has gone viral pic.twitter.com/AzogaKTRXd
क्या है ताज़ा मामला?
यह नया मामला पश्चिम बंगाल के बीरभूम ज़िले के सूरी से सामने आया है। यहां एम. शम्मी की पत्नी हसीन जहां और उनकी बेटी के खिलाफ अपने पड़ोसी की हत्या के प्रयास के आरोप में FIR दर्ज की गई है। इस घटना का एक वीडियो भी तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें हसीन जहां को कथित तौर पर दूसरी महिला को धक्का देते और उनसे उलझते देखा जा सकता है। पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई है जिससे मामला और गंभीर हो गया है।
यह भी पढ़ें: फिर दहशत में दिल्ली: 20 से ज्यादा स्कूलों में एक साथ बम की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
जुटा रही है सबूत, आगे की कार्रवाई संभव
पुलिस इस मामले में साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है और जल्द ही कोर्ट में इसकी सुनवाई हो सकती है। यदि हसीन जहां के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिलते हैं तो यह मामला उनके और मोहम्मद शमी के बीच चल रहे विवाद को और ज़्यादा जटिल कर सकता है। वहीं अगर ये आरोप निराधार साबित हुए तो यह हसीन जहां की छवि को और नुकसान पहुँचा सकता है जो पहले से ही शमी विवाद के कारण सवालों के घेरे में रही हैं।