साल पहले खोया था बेटा, वरिष्ठ IAS दंपत्ति IVF के जरिए फिर बने मां-बाप

punjabkesari.in Wednesday, Aug 22, 2018 - 03:34 PM (IST)

मुंबई: महाराष्ट्र के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी दंपत्ति  ने आईवीएफ तकनीक के जरिए दो जुड़वां बच्चियों को जन्म दिया है। जीवन में आई इस नई खुशी ने पिछले साल एकमात्र बेटे को खोने के उनके गम को थोड़ा कम कर दिया है। मिलिंद महेस्कर और मनीषा महेस्कर के इकलौते बेटे मनमथ महेस्कर (18 वर्ष) ने पिछले वर्ष जुलाई में एक बहुमंजिला इमारत से कूद कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। 
PunjabKesari
मिलिंद महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएचएडीए) के सीईओ हैं वहीं उनकी पत्नी मनीषा शहरी विकास विभाग में प्रमुख सचिव हैं। बेटे को खोने के बाद दंपत्ति फिर से बच्चे की आस में आईवीएफ विशेषज्ञ के पास पहुंचे। सेरोगेसी के जरिए इस माह की शुरूआत में उन्हें दो जुड़वां बच्चियां हुईं। वर्तमान में दोनों आईएएस अधिकारी छुट्टी पर हैं और अपनी बच्चियों को घर लाने की तैयारियां कर रहे हैं। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News