मणिपुर के नए राज्यपाल बने भाजपा के वरिष्ठ नेता एल. गणेशन
punjabkesari.in Sunday, Aug 22, 2021 - 07:35 PM (IST)

नेशनल डेस्कः तमिलनाडु से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एल. गणेशन को रविवार को मणिपुर का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया। नजमा हेपतुल्ला की इस महीने की शुरुआत में सेवानिवृत्ति के बाद मणिपुर के राज्यपाल का पद रिक्त हो गया था।
राष्ट्रपति भवन ने एक विज्ञप्ति जारी करके बताया कि गणेशन ‘‘मणिपुर के राज्यपाल के कार्यालय का पदभार ग्रहण करने की तारीख से राज्य के नए राज्यपाल’’ होंगे। हेपतुल्ला 10 अगस्त को सेवानिवृत्त हो गई थीं और इसी दिन मणिपुर के राज्यपाल का प्रभार सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद को सौंपा गया था।