सेनारी नरसंहार मामले में दस को फांसी, तीन को उम्रकैद

punjabkesari.in Tuesday, Nov 15, 2016 - 05:41 PM (IST)

जहानाबाद : बिहार में जहानाबाद के बहुचर्चित सेनारी नरसंहार मामले में आज अदालत ने 15 दोषियों में से दस को फांसी और तीन को उम्र कैद की सजा सुनाई जबकि दो की सजा पर फैसला बाद में सुनाया जाएगा। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (तृतीय ) रंजीत कुमार सिंह ने सजा के ङ्क्षबदु पर सुनवाई करने के बाद 15 दोषियों में से दस को फांसी और तीन को आजीवन कारावास सजा सुनाई। 

मामले के दो अन्य दोषियों की सजा पर फैसला बाद में सुनाया जाएगा। अदालत ने इसके साथ ही उम्र कैद की सजा पाने वाले तीनों दोषियों को एक-एक लाख रुपए जुर्माने के तौर पर अदा करने का भी आदेश दिया है। इससे पूर्व 27 अक्टूबर को न्यायाधीश सिंह ने इस मामले के 38 आरोपियों में से 23 को साक्ष्य के अभाव में रिहा कर दिया था जबकि 15 लोगों को दोषी करार दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News