इस एक्ट्रेस ने दिया इंडस्ट्री छोड़ने का हिंट, कहा- अब वक्त आ गया नमस्ते करने का

punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 03:55 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस सीमा पाहवा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में ऐसा बयान दिया है, जिसने उनके फैंस को सकते में डाल दिया है। बॉलीवुड में अपनी दमदार अदाकारी के लिए मशहूर सीमा ने इंडस्ट्री छोड़ने का हिंट दिया है और इस पर उन्होंने अपनी नाराजगी भी जाहिर की है। आइए जानें सीमा ने आखिर ऐसा क्यों कहा और बॉलीवुड की मौजूदा स्थिति पर उनका क्या मानना है।

सीमा पाहवा ने इंडस्ट्री छोड़ने का दिया हिंट
सीमा पाहवा, जिनका नाम ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, ‘ड्रीम गर्ल 2’, ‘बरेली की बर्फी’, और ‘शुभ मंगल सावधान’ जैसी हिट फिल्मों में उनके बेहतरीन अभिनय के लिए लिया जाता है, ने हाल ही में अपने दिल की बात कही। उन्होंने बताया कि बॉलीवुड में क्रिएटिविटी अब खत्म होती जा रही है और इंडस्ट्री अब बिजनेस माइंडेड लोगों के हाथों में है। सीमा का मानना है कि अब फिल्म इंडस्ट्री में कोई जगह नहीं रह गई है जो कला और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करती हो, सिर्फ मुनाफा कमाने का खेल चल रहा है।

सीमा का दर्द: कभी लीड रोल क्यों नहीं मिला?
सीमा पाहवा ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें हमेशा तारीफें मिली हैं, लेकिन कभी भी उन्हें लीड रोल का मौका नहीं मिला। उनका कहना था कि जब बार-बार तारीफें मिलती हैं, लेकिन अवसर नहीं मिलते, तो सवाल उठता है कि क्या वे उतनी योग्य नहीं हैं कि उनके ऊपर फिल्म बनाई जाए? सीमा ने खुलकर अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि अब वह उस मुकाम पर पहुंच चुकी हैं, जहां उन्हें यह लगता है कि अब इंडस्ट्री को 'नमस्ते' कहने का समय आ गया है।

बॉलीवुड की गिरती स्थिति पर सीमा का बयान
सीमा पाहवा ने इंडस्ट्री की गिरती स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि आजकल फिल्म इंडस्ट्री में व्यापारिक सोच का बोलबाला है, जिससे रचनात्मकता का गला घोंट दिया गया है। वह मानती हैं कि अब फिल्में बनाने वाले केवल मुनाफे पर ध्यान दे रहे हैं और कला और कहानी की कोई अहमियत नहीं रह गई है। सीमा ने कहा कि जिन कलाकारों ने इस इंडस्ट्री में सालों से मेहनत की है, उनके लिए अब इस माहौल में काम करना मुश्किल हो गया है।

पुराने कलाकारों को नजरअंदाज करना: सीमा का दुख
सीमा ने ‘पुराने लोग’ कहकर उन्हें नजरअंदाज किए जाने की बात भी साझा की। उन्होंने कहा कि नए दौर के निर्माता मानते हैं कि फिल्में केवल ग्लैमर और कमर्शियल एलिमेंट्स से चलती हैं, न कि अच्छे अभिनय या मजबूत कहानी से। इसी कारण अनुभवी और संजीदा कलाकारों को अब मौके कम मिल रहे हैं। उन्होंने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यह एक दुखद स्थिति है, क्योंकि एक अच्छा अभिनेता अपनी कला के जरिए दर्शकों तक पहुंच सकता है, लेकिन अब उसे नजरअंदाज किया जा रहा है।

सीमा पाहवा की अगली फिल्म: ‘भूल चूक माफ’
इन सब के बावजूद, सीमा पाहवा ने अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर उम्मीद जताई है। वह जल्द ही फिल्म ‘भूल चूक माफ’ में नजर आने वाली हैं, जिसमें वह राजकुमार राव की मां की भूमिका में दिखाई देंगी। इस फिल्म में वामीका गब्बी, जाकिर हुसैन, रघुबीर यादव, संजय मिश्रा और जय ठक्कर जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में होंगे। फिल्म ‘भूल चूक माफ’ को करन शर्मा ने निर्देशित किया है और यह फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News