'सेना में जाकर भारत मां की रक्षा करेगा सीमा हैदर और सचिन मीणा का बच्चा', गोदभराई में 'मामा' का बड़ा बयान
punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 01:51 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान सीमा को पार कर अपने प्रेमी सचिन मीणा के साथ यूपी के ग्रेटर नोएडा आईं सीमा हैदर इन दिनों प्रेग्नेंट हैं और वह कुछ ही दिनों में सचिन के बच्चे को जन्म देने वाली हैं। इसी बीच सीमा के वकील और उनके मुंहबोले भाई, सुप्रीम कोर्ट के वकील डॉ. एपी सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सीमा हैदर को भारत आए दो साल हो गए हैं और इस दौरान क्या कुछ गलत हुआ? एपी सिंह ने आगे कहा कि सीमा और सचिन का बच्चा भारतीय सेना में जाएगा और भारत की रक्षा करेगा।
गोदभराई समारोह में पहुंचे एपी सिंह
रविवार को सीमा हैदर के घर पर गोदभराई का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें उनके मुंहबोले भाई और सुप्रीम कोर्ट के वकील डॉ. एपी सिंह अपनी मां और परिवार के साथ पहुंचे। इस मौके पर महिलाओं ने पारंपरिक गीत गाए और ढोल-बाजे के साथ कार्यक्रम की रौनक बढ़ाई। एपी सिंह ने कहा कि वह सीमा को अपनी बहन मानते हैं और भारतीय संस्कृति को अपनाने के लिए सीमा की सराहना की।
सीमा हैदर का 5वां बच्चा होगा
सीमा हैदर इस बार अपने 5वें बच्चे को जन्म देने वाली हैं। गोदभराई की रस्म से पहले उन्होंने एक वीडियो में बताया कि यह उनकी पहली गोदभराई की रस्म है, जो वह अपने जीवन में पहली बार देख रही हैं। सीमा ने कहा, "मेरे चार बच्चे हैं, लेकिन यह मेरी पहली गोदभराई है और मुझे हिंदुस्तान में इतनी खुशियां मिल रही हैं। यहां की संस्कृति, यहां के लोग और यहां का प्यार मुझे बहुत अच्छा लगता है।"
सीमा हैदर का भारत में प्रेम और अपनापन
सीमा ने बताया कि भारत आने के बाद उन्हें बहुत प्यार मिला है और वह यहां के हर हिंदू धार्मिक कार्यक्रमों को धूमधाम से मना रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह डॉ. एपी सिंह को अपना भाई मानती हैं और हर खुशी के मौके पर उन्हें आमंत्रित करती हैं।