''पाकिस्तानी भाभी'' सीमा हैदर 7 महीने की प्रेग्नेंट, बेबी बंप के साथ दिखाया....
punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2024 - 10:19 AM (IST)
नेशनल डेस्क: पाकिस्तानी मूल की सीमा हैदर, जो 'पाकिस्तानी भाभी' के नाम से मशहूर हैं, ने अपनी प्रेग्नेंसी की पुष्टि करते हुए एक बड़ी खुशखबरी साझा की है। सोशल मीडिया पर सीमा ने अपनी प्रेग्नेंसी की पुष्टि करते हुए कहा कि वह सात महीने की गर्भवती हैं और फरवरी में बच्चे को जन्म देंगी। वीडियो में उन्होंने बेबी बंप और प्रेग्नेंसी किट दिखाते हुए कहा कि परिवार ने बुरी नजर से बचने के लिए अब तक इस खबर को छिपा कर रखा था। उन्होंने कहा, "मैं 7 महीने की प्रेग्नेंट हूं और जल्द ही हमारे घर एक नन्हा मेहमान आएगा। हमने यह खबर अब तक इसलिए छुपाई थी ताकि बच्चे को बुरी नजर से बचाया जा सके।"
सीमा ने इस साल मई में नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया था और वर्तमान में ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव में अपने प्रेमी सचिन मीणा के साथ रह रही हैं। सीमा के साथ उनके चार बच्चे भी रहते हैं, जो उनके पहले पति से हैं। अवैध तरीके से भारत आने के चलते सीमा जुलाई में गिरफ्तार हुई थीं, लेकिन फिलहाल वह जमानत पर हैं।
सीमा ने राष्ट्रपति से भारतीय नागरिकता की याचिका भी दायर की है। अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि शुरुआती तीन महीने उनकी तबीयत ठीक नहीं थी, लेकिन अब सब कुछ सही है। सीमा और सचिन इस नई शुरुआत को लेकर बेहद उत्साहित हैं और उन्होंने आने वाले बच्चे का नामकरण भी मजाकिया अंदाज में "छोटा सचिन" या "मुन्ना-मुन्नी" कहकर किया।