जम्मू में हाई अलर्ट पर हैं सुरक्षाबल, राजौरी में दो संदिग्ध देखे जाने के बाद बरती जा रही है चौकसी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 17, 2022 - 03:36 PM (IST)

जम्मू: राजौरी जिले में सुरक्षाबलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। जिले में एक संक्षिप्त मुठभेड़ के दौरान आतंकवादी फरार हो गये थे और उसी वजह से सुरक्षाबल अलर्ट हैं।


जानकारी के अनुसार रविवार को एक संक्षिप्त मुठभेड़ के दौरान आतंकवादी फरार हो गये थे। यह मुठभेड़ समोत क्षेत्र में हो रही थी। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान चलाया पर फिर भी आतंकवादियों का कोई सुराग नहीं मिला। 


सुरक्षाबलों को बारिश और खराब मौसम के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उनका सुराग लगाने के लिए सुरक्षाबल पूरे अल्र्ट पर हैं। वहीं मंगलवार को राजौरी में दो संदिग्ध देखे जाने के बाद पूरे इलाके में चौकसी बरती जा रही है।

 


सुरक्षा एजेंसियों ने दो लोगों को सीसीटीवी फुटेज में बैग उठाये देखा है और इसके बाद से अलर्ट जारी किया गया है।
आपको बता दें कि 11 अगस्त को दो आतंकवादियों ने राजौरी में सेना के कैंप पर हमला किया और इसमें चार जवान शहीद हो गये। जम्मू कश्मीर में तीन वर्ष बाद फिदाइन हमला किया गया है। यह दोनों आतंकवादी पाकिस्तानी थे।
  
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Related News