छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों ने 2 नक्सलियों को किया ढेर

punjabkesari.in Thursday, Aug 14, 2025 - 01:07 AM (IST)

नेशनल डेस्क: छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में आज थाना मदनवाड़ा क्षेत्र के बंडा पहाड़, रेतेगांव के पास स्थित नक्सल प्रभावित इलाके में सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में नक्सलियों के दो शीर्ष नेताओं को मार गिराया। जिले के पुलिस अधीक्षक वाय.पी. सिंह ने दो नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतकों की पहचान विजय रेड्डी, सदस्य, दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी और लोकेश सलामे, सदस्य दंडकारण्य डिविजन कमेटी के रूप में हुई है।

गौरतलब है कि राजनांदगांव (अविभाजित) जिले के पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार चौबे जुलाई 2009 में शहीद हुए थे। उनके साथ सीतागांव- मदनवाड़ा इलाके में लगभग 27 जवानों की शहादत हुई थी। साल 2024 में पिछली सरकार ने राजनांदगांव जिले के एक बड़े हिस्से को अलग कर मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी के नाम से एक नया जिला बना दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News