जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, एक आतंकी को किया ढेर
punjabkesari.in Thursday, Nov 30, 2023 - 10:02 PM (IST)

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के अरिहाल गांव में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो रही है। मुठभेड़ स्थल पर भारी संख्या में पुलिस और सुरक्षा बल की तैनाती कर दी गई है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकी की मौत भी हो गई है।
बता दें इससे पहले जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने बृहस्पतिवार को लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और आतंकवादियों के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस ने सेना और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की टीम के साथ मिलकर लश्कर/टीआरएफ के एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और आतंकवादियों के सहयोगी परवेज अहमद और शौकत अहमद के खुलासे पर एक जंगल से हथियार बरामद किए हैं।''
अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में हंदवाड़ा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है तथा मामले में और गिरफ्तारियां तथा बरामदगी होने की उम्मीद है।