अमरनाथ यात्रियों के लिए इस बार कड़ी सुरक्षा, चप्पे-चप्पे पर लगे बुलेटप्रूफ बंकर

punjabkesari.in Wednesday, Jun 27, 2018 - 12:11 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में आज से शुरू हुई वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए विद्युतचुंबकीय चिप, बाइक, बुलेटप्रूफ एसयूवी युक्त पुलिस काफिले और जगह-जगह बुलेटप्रूफ बंकर जैसे व्यापक सुरक्षा इंतजाम किये गए हैं। दक्षिण कश्मीर स्थित हिमालय में 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ गुफा में हिम शिवलिंग के दर्शन के लिए अब तक दो लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है।
PunjabKesari
ऐसे है सुरक्षा इंतजाम

  • यात्रा मार्ग जम्मू से वाया पहलगाम और बालटाल पर सीआरपीएफ और राज्य पुलिस के 40 हजार से ज्यादा सशस्त्र जवानों को बंख्तरबंद गाड़ियों के साथ तैनात किया गया है।
     
  • सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन का भी इस बार काफी इस्तेमाल किया जा रहा है। 
     
  • यात्रा मार्ग पर आतंकवादी किसी तरह की गड़बड़ी न कर पाएं, इसके लिए सेना की टुकड़ियों को भी तैनात किया गया है।
     
  • अगर आतंकवादी कहीं हमला करने की कोशिश भी करते हैं तो उस दिशा में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तत्काल वहां भेजा जा सके, इसके लिए भी इंतजाम किए गए हैं।
     
  • एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी के मुताबिक, ‘‘ तीर्थयात्रियों को ले जाने वाले और यात्रा का हिस्सा रहे हर वाहन में आरएफआईडी (रेडियो फ्रीक्वेंसी आईडेंटिफिकेशन) टैग लगाए गए हैं जिन पर यहां बनाए गए एक नियंत्रण कक्ष से निगरानी की जाएगी।’’
    PunjabKesari
  • सीआरपीएफ की रोड क्लीयरिंग पार्टियां यात्रा मार्ग की निगरानी करती रहेंगी जिससे आईईडी धमाके के खतरे को दूर किया जा सके। 
     
  • यात्रा मार्ग पर सादे कपड़ों में बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।
     
  • तीर्थ यात्रियों के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए आशंका है कि आतंकवादी सुरक्षा बलों के शिविरों को निशाना बना सकते हैं। ऐसे में सभी सुरक्षा शिविरों को अलर्ट पर रखा गया है। 
     
  • किसी भी प्राकृतिक आपदा की स्थिति में मदद, राहत एवं बचाव के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया मोचन बल (एनडीआरएफ) की टुकड़ियों तथा जम्मू-कश्मीर बचाव एवं राहत दस्तों को महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात किया गया है।
     
  • अमरनाथ यात्रा 26 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन संपन्न होगी।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News