सुषमा स्वराज को नमन, दूसरी पुण्यतिथि पर जन मंत्री को देश कुछ यूं कर रहा याद

punjabkesari.in Friday, Aug 06, 2021 - 11:17 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत की पूर्व विदेश मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज को आज पूरा देश नमन कर रहा है।  सुषमा स्वराज की दूसरी पुण्यतिथि पर राजनाथ सिंह और केजरीवाल समेत कई नेताओं व कई केंद्रीय मंत्रियों ने  उन्हें याद किया। भाजपा पाटी ने अपनी दिग्गज नेता को  नमन करते हुए कहा कि सौम्यता और सादगी की प्रतिमूर्ति, ओजस्वी वक्ता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री, पद्म विभूषण सुषमा स्वराज जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि।

PunjabKesari

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराजजी की पुण्यतिथि पर मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। उन्होंने अपने लम्बे सार्वजनिक जीवन में विभिन्न दायित्वों को निभाते हुए देश और समाज की सेवा में बड़ा योगदान दिया। विशेषरूप से विदेश मंत्री के रूप में उनका कार्यकाल लम्बे समय तक याद रखा जाएगा।

PunjabKesari
नीतिन गडकरी ने ट्वीट कर लिखा कि सुषमा स्वराज जी को स्मृति दिवस पर विनम्र अभिवादन।

PunjabKesari

केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल ने ट्वीट कर लिखा कि सुषमा जी को आज भारत की कूटनीति के परिवर्तन में एक प्रमुख व्यक्ति के रूप में याद किया जाता है। एक असाधारण वक्ता, प्रतिबद्ध और दयालु नेता। उनकी पुण्यतिथि पर, मैं सुषमा स्वराज जी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

PunjabKesari
बता दें कि पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का  2019 में  67 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। अपने निधन के चंद घंटे पहले सुषमा स्वराज ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 निरस्त किए जाने के लिए ट्वीट कर मोदी सरकार की सराहना की थी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News