कोरोनावायस : गरीबों के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल्स में हैं इतनी सीटें, दिल्ली सरकार ने जारी की लिस्ट

punjabkesari.in Friday, Jun 05, 2020 - 03:20 AM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली सरकार ने कोरोना के इलाज के लिए घोषित अस्पतालों में आर्थिक रूप से गरीब मरीजों के लिए EWS कोटा के तहत बेड की संख्या घोषित की है। सरकार ने ज्यादातर अस्पतालों से पूछा है कि वो बताएं कि उन्होंने EWS कोटा के तहत कितने कोरोना और कितने गैर कोरोना मरीजों का इलाज किया।

दिल्ली सरकार के मुताबिक, यह अस्पताल 50 बेड से ज्यादा की क्षमता वाले हैं। इनको जमीन रियायती दरों पर दी गई थी, इसलिए इनको EWS कोटा (10% बेड) रखना होता है। कुल 56 अस्पतालों को उनके यहां निर्धारित पेड कोरोना बेड और EWS कोरोना बेड्स बताए गए।
1. मैक्स साकेत के यहां कुल 200 कोरोना बेड हैं, जिनमे से 20 EWS के लिए होंगे।

2. सर गंगाराम अस्पताल में कुल 508 कोरोना बेड हैं, जिसमें से 51 EWS के लिए होंगे।

3. मूलचंद अस्पताल में कुल 140 कोरोना बेड हैं, जिसमे से 14 EWS के लिए होंगे।

4. महा दुर्गा चैरिटेबल ट्रस्ट में कुल 100 कोरोना बेड हैं, जिसमें से 10 EWS के लिए होंगे। 

PunjabKesari
5. सरोज हॉस्पिटल एंड हार्ट इंस्टीट्यूट में कुल 154 कोरोना बेड में से 15 EWS के लिए हैं।

6. बत्रा हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च सेंटर में कुल 99 कोरोना बेड में से 10 EWS के लिए हैं।

7. मैक्स पटपड़गंज अस्पताल में कुल 80 कोरोना बेड में से 8 EWS के लिए हैं।

8. डॉ बीएल कपूर मेमोरियल हॉस्पिटल में कुल 93 कोरोना बेड में से 9 EWS के लिए हैं।

9. सेंट स्टीफन हॉस्पिटल में कुल 135 कोरोना बेड में से 14 EWS के लिए होंगे।

दिल्ली सरकार ने ज्यादातर अस्पतालों से इस बात की भी रिपोर्ट मांगी है कि वो बताएं कि उन्होंने कितने मरीजों को कोरोना और गैर कोरोना में EWS बेड देकर इलाज किया है।

अस्पतालों से 3 दिन के अंदर जवाब मांगा गया है। जो अस्पताल इन 3 दिनों के भीतर जवाब नहीं देगा, उसके बारे में माना जाएगा कि वह डिफॉल्टर है और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News