कश्मीर में हुई बर्फबारी, सर्द मौसम की शुरूआत

punjabkesari.in Wednesday, Nov 15, 2017 - 02:36 PM (IST)

श्रीनगर : कश्मीर के ऊंचाई वाले कुछ इलाके में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्र में हल्की बारिश दर्ज की गयी है, जिसके साथ ही शुष्क मौसम के खत्म पर खांसी और जुकाम जैसी बीमारियां बढ़ गयी हैं । मौसम विभाग के प्रवक्ता ने यहां बताया कि घाटी के कुछ ऊपरी इलाके में कल रात बर्फबारी हुयी और मैदानी इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गयी । उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले के गुलमर्ग में अफरवात चोटी पर आज सुबह साढ़े आठ बजे तक तीन इंच बर्फबारी दर्ज की गयी ।

सोनमर्ग और गंदेरबल में भी हिमपात हुआ । अंतिम खबर मिलने तक हिमपात जारी था । प्रवक्ता ने कहा कि जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर और घाटी के अन्य मैदानी क्षेत्र में रात में बारिश हुयी । शहर में 2.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी । बादल छाए रहने के कारण उत्तर कश्मीर में गुलमर्ग को छोडक़र घाटी के अधिकतर जगहों पर न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से ऊपर है । प्रवक्ता ने बताया कि गुलमर्ग में तापमान शून्य से तीन डिग्री नीचे दर्ज किया गया ।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News