लापता विमान का चौथे दिन भी कोई सुराग नहीं, खराब मौसम बना चुनौती

punjabkesari.in Monday, Jul 25, 2016 - 06:02 PM (IST)

चेन्नई: भारतीय वायुसेना के लापता एएन-32 परिवहन विमान की जारी व्यापक खोज के बीच तटरक्षक बल के एक शीर्ष अधिकारी ने आज कहा कि अभी तक इस विमान के मलबे या जीवित बचे लोगों का कोई पता नहीं चला है। इस विमान के लापता होने का आज चौथा दिन है। तटरक्षक बल के कमांडर (पूर्व) महानिरीक्षक राजन बरगोत्रा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘फिलहाल इस विमान के मलबे या जीवित बचे लोगों का कोई पता नहीं चला है, नौसेना के 13 पोतों, तटरक्षक बल के दो पोतों के अलावा अंडमान व निकोबार द्वीप समूहों से संसाधन इस अभियान में लगाए गए हैं।’  

उन्होंने कहा, ‘हम समुद्र में मलबे या जीवित बचे लोगों का पता नहीं लगा सके हैं।’ तटरक्षक बल इस एएन-32 विमान के लिए तलाशी अभियान में समन्वय स्थापित कर रहा है। यह विमान 22 जुलाई को तंबरम हवाईअड्डा से उड़ान भरने के 16 मिनटों बाद ही राडार से बाहर हो गया था। विमान पोर्ट ब्लेयर के लिए निकला था। बरगोत्रा ने कहा कि पिछले चार दिनों के दौरान तलाशी अभियान का दायरा बढ़ाया गया है और ‘हम सभी दिशाओं में इसे तलाश रहे हैं। हम कुछ वस्तुएं उठा रहे हैं, लेकिन वे इस विमान से जुडी नहीं हैं। वर्तमान में तलाश जारी है।’

इस खोज अभियान में आ रही चुनौतियों के बारे में उन्होंने कहा कि मौसम खराब था, लेकिन कल से इसमें सुधार आया है।   विमान के इमर्जेंसी लोकेटर ट्रांसमीटर (ईएलटी) से प्रकाशस्तंभों की अनुपस्थिति के संदर्भ में उन्होंने कहा कि इससे मिले संकेतों से बचाव का काम काफी आसान हो गया होता। ‘ईएलटी ने काम नहीं किया जोकि चिंता का कारण है। इस मुद्दे को उपकरण विनिर्माता के समक्ष उठाया गया है।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News