भूकंप को लेकर वैज्ञान‌िकों का बड़ा खुलासा,  चौंका देगा सच

punjabkesari.in Sunday, Jun 04, 2017 - 06:20 PM (IST)

नई दिल्ली: द‌ुन‌िया भर में स‌िर  दर्द बनते जा रहे रोजाना आने वाले भूकंप के झटकों को लेकर वैज्ञान‌िकों ने बड़ा खुलासा क‌िया है जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे।
वैज्ञान‌िकों का मानना है क‌ि भूकंप यूं ही नहीं आता। बल्क‌ि इसके ‌इसके ज‌िम्मेदार हम ही हैं। जमीन के अंदर स्ट्रेस बढ़ने के कारण भूकंप का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। 

हिमालयी भूगर्भ में इंडियन प्लेट के यूरेशियन प्लेट के नीचे धंसने से जमीन के अंदर स्ट्रेस लगातार बढ़ता जा रहा है। भूगर्भ में बड़ी मात्रा में इकट्ठी हो रही ऊर्जा के निकलने से ये छोटे-छोटे झटके लग रहे हैं। ​इसके साथ ही किसी भी वक्त बड़े भूकंप का खतरा बढ़ता जा रहा है। भूकंप विज्ञानियों का कहना है कि इस खतरे को रोका तो नहीं जा सकता, इसलिए सुरक्षा की कारगर व्यवस्था तैयार कर ली जानी चाहिए। लोग मानसिक रूप से भूकंप से बचाव के लिए तैयार रहें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News