वैज्ञानिक अगले साल तक बनाएं प्रदूषण मुक्त पटाखे: हर्षवर्धन

punjabkesari.in Sunday, Oct 15, 2017 - 11:15 PM (IST)

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली-एन.सी.आर. में प्रदूषण को लेकर एक बार फिर से बहस छिड़ गई है। केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन से जब पटाखों के बैन पर सवाल पूछा तो मंत्री ने जवाब दिया कि शनिवार को देश के प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों के साथ एक बैठक में मैंने उन्हें एक चुनौती दी है कि अगले साल तक देश के लिए प्रदूषण मुक्त पटाखों का आविष्कार करें। 

केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि उन्हें यकीन है कि अगले साल दीवाली में पटाखे चलेंगे और बिना प्रदूषण वाली आतिशबाजी होगी। सुप्रीम कोर्ट के पटाखे बैन आदेश के बाद देश भर से अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण का हवाला देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 9 अक्तूबर को पटाखों की बिक्री पर पाबंदी का आदेश दिया था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News