मुंबई तट के समीप डूबा एससीआई का जहाज, सभी क्रू मैंबर सुरक्षित

punjabkesari.in Wednesday, Nov 22, 2017 - 01:16 PM (IST)

मुंबई: भारतीय नौवहन निगम (एससीआई) का एक आपूर्ति जहाज मंगलवार शाम मुम्बई तट के समीप समुद्र में डूब गया। नौवहन महानिदेशक मालिनी शंकर ने कहा, ‘‘एससीआई रत्ना के चालक दल के सभी 16 सदस्यों को बचा लिया गया है।’’ उन्होंने बताया कि यह हादसा मंगवार शाम करीब साढ़े सात बजे हुआ। एससीआई चेयरमैन कैप्टन अनूप शर्मा ने कहा कि दुर्घटनास्थल के समीप एक अन्य जहाज ने तुरंत सभी क्रू सदस्यों को बचा लिया।

शर्मा ने बताया कि जहाज शहर से करीब 100 समुद्री मील दूर पश्चिम में साढ़े सात बजे डूब गया। समुद्र की गहराई 70-80 मीटर थी। उन्होंने बताया कि इस घटना की विस्तृत जांच के आदेश दिए गए हैं लेकिन शुरुआती जांच में इंजन कक्ष में पानी घुसने को जहाज के डूबने का संभावित कारण बताया जा रहा है।   शर्मा ने कहा, ‘‘इस बात की विस्तृत जांच की जाएगी कि कैसे पानी इंजन में घुसा।’’ उन्होंने बताया कि जहाज नया था और उसकी सभी आवश्यक जांच की गई थी। व्यापार जगत से जुड़ी वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के हिसाब से यह जहाज 2011 में बना था। उसकी लंबाई 64 मीटर थी और वजन 2039 टन था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News