अप्रैल में लगेगी बच्चों की लाटरी, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल

punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 05:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  नए महीने की शुरुआत के साथ ही बच्चों में छुट्टियों को लेकर क्रेज़ बढ़ जाता है। बच्चे अक्सर अपनी स्कूल की छुट्टियां गिनने शुरु कर देते हैं। अप्रैल 2025 में स्कूलों के बंद रहने की तारीखें राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और धार्मिक अवकाशों पर आधारित होंगी। जानते हैं कि अप्रैल में कितने दिन स्कूल बंद रहने वाले हैं-

राम नवमी-
यह हिंदू त्योहार भगवान राम के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है. रविवार होने की वजह से पहले से ही छुट्टी होगी।

PunjabKesari

महावीर जयंती-
जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती के चलते 10 अप्रैल को छुट्टी रहेगी। इस दिन दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में छुट्टी होगी।

बैसाखी-
पंजाब और उत्तरी भारत में सिख नव वर्ष और फसल उत्सव के रूप में मनाया जाता है। रविवार होने के कारण यह सामान्य छुट्टी के साथ मेल खाएगा।

PunjabKesari

डॉ. बी.आर. अंबेडकर जयंती / विशु / तमिल नव वर्ष-
अंबेडकर जयंती पूरे देश में मनाई जाती है। इस दिन का राष्ट्रीय अवकाश है। साथ ही, केरल में विशु और तमिलनाडु में तमिल नव वर्ष के कारण दक्षिण भारत के स्कूल भी बंद रहेंगे।

गुड फ्राइडे
ईसाई समुदाय गुड फ्राइडे को यीशु मसीह के क्रूस पर चढ़ने की याद में मनाता है। इस अवसर पर देशभर के स्कूलों में छुट्टी रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News