भारी बारिश के चलते कल नहीं खुलेंगे स्कूल, सरकार ने किया छुट्टी का ऐलान

punjabkesari.in Wednesday, Sep 11, 2024 - 11:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क : भोपाल में लगातार हो रही बारिश के कारण 12 सितंबर को कक्षा 1 से 5 तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। हालांकि, कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाएं सामान्य रूप से चलेंगी। यह निर्णय जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी सरकारी और निजी स्कूलों के लिए लिया गया है।

मुरैना में भी 12 सितंबर को कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूलों की छुट्टी की गई है। इसके अलावा, दमोह जिले में भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति के कारण 12 और 13 सितंबर को सभी स्कूल, कॉलेज और आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। इस प्रकार, इन जिलों में स्कूलों की छुट्टी और कक्षाओं के बंद होने के निर्णय से प्रभावित क्षेत्रीय विद्यार्थियों को राहत मिलेगी, जबकि अन्य कक्षाएं और शिक्षण संस्थान सामान्य रूप से कार्यरत रहेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News