लॉन्ग वीकेंड के लिए हो जाएं तैयार, 13, 14, 15 और 16 तारीख को बंद रहेंगे बैंक-स्कूल और सरकारी दफ्तर

punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 04:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मार्च के दूसरे हफ्ते में आपको एक लॉन्ग वीकेंड मिलने वाला है। हालांकि मार्च में स्कूल के बच्चों को छुट्टियों काफी इंतज़ार रहता है। इस महीने में त्योहारों की शुरुआत हो जाती है और लोग छुट्टियों का इंतजार करने लगते हैं। खासतौर पर होली की छुट्टियों का इंतज़ार बच्चों से लेकर बड़ों को भी रहता है। अगर आप भी इस बार छुट्टियों का इंतज़ार कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है।

मार्च में उत्तर प्रदेश में होली और होलिका दहन के कारण लगातार चार दिन की छुट्टी का ऐलान किया गया है। इस दौरान प्रदेश के सभी स्कूल, कॉलेज, बैंक और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। अगर आपका कोई भी बैंक या सरकारी दफ्तर से जुड़ा ज़रुरी काम है तो आर उत्तर प्रदेश सरकार के आधिकारिक कैलेंडर के अनुसार, इन छुट्टियों का ऐलान किया गया है, ताकि लोग त्योहार का पूरा मजा ले सकें।

PunjabKesari

इस दिन रहेगी छुट्टी-

इस साल होली के मौके पर उत्तर प्रदेश में लगातार चार दिन की छुट्टियां होंगी। 13 मार्च को होलिका दहन और 14 मार्च  को होली के कारण सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इस दौरान सभी सरकारी दफ्तर, स्कूल और मान्यता प्राप्त बेसिक स्कूल बंद रहेंगे। 15 मार्च को दूसरा शनिवार होने के कारण सभी बैंक बंद रहेंगे, और 17 मार्च को साप्ताहिक अवकाश होगा। अगर आप छुट्टियों में कहीं बाहर जाने का सोच रहे हैं, तो यह महीना आपके लिए परफेक्ट है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News