School Timing Change: कक्षा 8वीं तक के स्कूलों का बदला समय... आधिरकारिक आदेश जारी
punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 01:00 PM (IST)
नेशनल डेस्क: पटना में ठंड के कारण बंद किए गए कक्षा 8 तक के स्कूल आज, 20 जनवरी को फिर से खुल गए हैं। पहले पटना जिला प्रशासन ने 11 जनवरी तक स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया था, जिसे बाद में 18 जनवरी तक बढ़ा दिया गया था। अब, नए समय के अनुसार, स्कूल सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 3:30 बजे तक खुलेंगे। इस बारे में आधिकारिक आदेश रविवार शाम को जिला मजिस्ट्रेट डॉ. चंद्रशेखर सिंह द्वारा जारी किया गया।
आदेश में यह भी कहा गया है कि सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों (आंगनवाड़ी केंद्रों और प्री-स्कूलों सहित) में सुबह 9 बजे से पहले और दोपहर 3:30 बजे के बाद कक्षाएं नहीं हो सकतीं। यह कदम जिले में चल रही ठंड और कम तापमान को देखते हुए उठाया गया है, खासकर सुबह और शाम के समय बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन को खतरे में डालने के मद्देनजर।
जिला दंडाधिकारी, पटना द्वारा ठंड के मौसम में बच्चों की स्वास्थ्य-सुरक्षा के दृष्टिकोण से विद्यालयों, आँगनवाड़ी केन्द्रों एवं प्री-स्कूल में सभी कक्षाओं के लिए 25 जनवरी तक पठन-पाठन का समय 9 बजे पूर्वाह्न से 3:30 बजे अपराह्न के बीच ही रखने का निर्देश दिया गया है।@officecmbihar pic.twitter.com/MPij4EP0MC
— District Administration Patna (@dm_patna) January 19, 2025
साथ ही, स्कूल प्रबंधन से कहा गया है कि वे इस आदेश के अनुरूप शैक्षिक गतिविधियों का पुनर्निर्धारण करें। हालांकि, प्री-बोर्ड और बोर्ड परीक्षाओं के लिए आयोजित विशेष कक्षाओं/परीक्षाओं को इस आदेश से छूट दी गई है। यह आदेश 20 से 25 जनवरी तक प्रभावी रहेगा।