School Closed: भीषण ठंड के चलते 8वीं तक के स्कूलों की बढ़ाई गई छुट्टियां, आदेश हुए जारी

punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2025 - 01:00 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: उत्तर प्रदेश में शीतलहर और ठंड के प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी ने 18 जनवरी को स्कूलों की छुट्टी बढ़ा दी है। अब 8वीं तक के सभी सरकारी और निजी विद्यालय 18 जनवरी तक बंद रहेंगे। यह आदेश सीबीएसई, आईसीएसई और माध्यमिक बोर्ड के सभी स्कूलों पर लागू होगा। 19 जनवरी को रविवार है, इसलिए स्कूल अब 20 जनवरी से फिर से खुलेंगे।

इसके अलावा, जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि स्कूल अपनी इच्छा से ऑनलाइन कक्षाएं चला सकते हैं, और शिक्षक स्कूल प्रबंधन के निर्देशों के अनुसार काम कर सकते हैं। सभी स्कूलों को यह सूचना अभिभावकों तक पहुंचानी होगी। अगर इस अवधि में किसी स्कूल ने खुलने की कोशिश की, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मौसम का हाल
मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। पिछले दो दिनों की बारिश के बाद शुक्रवार को सुबह घना कोहरा छाया रहा, लेकिन दिन में धूप निकलने से कुछ राहत मिली। हालांकि, सर्द हवा से ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में सुबह कोहरे के आसार हैं और तापमान में थोड़ी वृद्धि हो सकती है।

तापमान की जानकारी 
शुक्रवार को अधिकतम तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.3 डिग्री कम था। न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.3 डिग्री कम था। इस दौरान 2.2 मिमी बारिश भी हुई। सर्द हवा का कारण पहाड़ों में हो रही बर्फबारी को बताया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News