चश्मा लगाए और यूनिफॉर्म पहने छात्रों का लग्जरी कार चलाते हुए Video वायरल, Traffic नियमों की जमकर उड़ा रहे धज्जियां
punjabkesari.in Thursday, Mar 13, 2025 - 08:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क। ठाणे से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां स्कूली छात्र स्कूल की यूनिफार्म पहनकर अपने पांच दोस्तों के साथ महिंद्रा XUV700 (MH04LX8080) कार चलाते हुए दिख रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और सड़क सुरक्षा को लेकर बहस छेड़ दी है।
यह घटना आनंद नगर के कावेसर इलाके में न्यू होराइजन स्कूल के बाहर की है जिसे एक साथी यात्री अनूप केमकर ने रिकॉर्ड किया था। शुरुआत में वीडियो सामान्य ट्रैफिक दृश्य की तरह लग रहा था लेकिन जब कार चलाने वाले की उम्र का खुलासा हुआ तो लोग हैरान रह गए। इन छात्रों की उम्र लगभग 12-13 वर्ष के करीब थी। वीडियो में चश्मा और स्कूल यूनिफॉर्म पहने एक छात्र को गाड़ी चलाते हुए और ट्रैफिक से बचते हुए देखा गया। उसके साथ अन्य स्कूली साथी भी कार में मौजूद थे जिनमें से कुछ सनरूफ से बाहर झांकते नजर आए।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पेज ‘सेफ कार्स’ ने शेयर किया और इसे "बैड पेरेंटिंग" करार दिया। कैप्शन में बताया गया कि रिकॉर्डर ने बच्चों को उनकी सुरक्षा के लिए चेतावनी भी दी थी। वीडियो वायरल होते ही इंटरनेट पर लोगों की कड़ी प्रतिक्रियाएं सामने आईं। नेटिज़ेंस ने इस पर सवाल उठाया कि माता-पिता बच्चों को इतनी बड़ी जिम्मेदारी के बिना कैसे कार सौंप सकते हैं।
वहीं सोशल मीडिया यूजर्स ने पुलिस से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की और नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने के खतरों को लेकर चिंता जताई। लोगों ने इसे लापरवाही भरा और असुरक्षित बताया और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए माता-पिता को सतर्क रहने की सलाह दी।