School Holiday: दिल्ली-एनसीआर समेत इन राज्यों में कल सभी स्कूल बंद रहेंगे, छात्रों और शिक्षकों को राहत

punjabkesari.in Tuesday, Sep 02, 2025 - 08:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर भारत में पिछले कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है, जिसके चलते दिल्ली-एनसीआर के कई शहरों में स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है। गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ और मथुरा जैसे शहरों में छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।

एनसीआर के शहरों में छुट्टी का ऐलान

नोएडा और गाजियाबाद: लगातार बारिश के कारण नोएडा में सभी स्कूल बंद रहेंगे। वहीं, गाजियाबाद में भी नर्सरी से 12वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल 3 सितंबर को बंद रहेंगे। यह फैसला छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है।
मेरठ: दो दिनों से जारी बारिश के चलते मेरठ में भी नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 3 सितंबर को बंद रहेंगे।
मथुरा: मथुरा में यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर और बाढ़ की स्थिति को देखते हुए कक्षा 12 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल दो दिनों के लिए, यानी बुधवार और गुरुवार को बंद रहेंगे।

अन्य राज्यों में भी स्कूलों में छुट्टी

दिल्ली-एनसीआर के अलावा, चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा के झज्जर जैसे शहरों में भी भारी बारिश के कारण 3 सितंबर 2025 को स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है। हालांकि, छात्रों को सलाह दी गई है कि वे छुट्टी की पुष्टि के लिए एक बार अपने स्कूल से संपर्क जरूर करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News