पाक गोलीबारी के चलते स्कूल में घंटों फंसे रहे छात्र, जमीन पर लेट कर बचाई जान

punjabkesari.in Thursday, Sep 28, 2017 - 07:46 PM (IST)

पुंछ: पाकिस्तान द्वारा एलओसी पर की जा रही ताबड़तोड़ गोलीबारी का असर स्कूली बच्चों पर भी हो रहा है। पुंछ के अग्रिम क्षेत्र में स्थित प्राथमिक शिक्षा केन्द्र बसूनी के करीब बीस छात्रों के साथ ऐसा ही हुआ। जैसे ही स्कूल खुला पाकिस्तान ने गोलीबारी शुरू कर दी। बच्चों और अध्यापकों ने जमीन पर लेटकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि स्कूल सीमा पर लगी कंटीली तार के बिल्कुल पास में है।


पाकिस्तान द्वारा दागे जा रहे गोले और मोर्टार स्कूल के पास आकर गिर रहे थे। शिक्षकों ने सभी बच्चों को स्कूल के एक कमरे में बंद कर दिया और खुद भी उनके साथ जमीन पर लेटकर अपनी जान बचाई। ऐसा पूरे चार घंटों तक चला। स्कूल के अध्यापकों और अभिभावकों का कहना है कि अगर तारबंदी के पास लगा गेट खोल दिया जाता तो बच्चे सुरक्षित बाहर निकल सकते थे। लोगों ने डीसी तारीक अहमद को भी यह बताई। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि आगे इन बातों का ख्याल रखा जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News