NEET-UG 2024 मामले में SC ने शुरु की सुनवाई, कहा- ''ठोस आधार पर ही दोबारा परीक्षा लें''
punjabkesari.in Thursday, Jul 18, 2024 - 12:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क: NEET-UG 2024 पेपर लीक मामले में SC ने 40 से ज्यादा याचिकाओं पर सुनवाई शुरू कर दी है। CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, "सामाजिक प्रभाव के कारण एनईईटी मामले को प्राथमिकता दी जाएगी।" मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि "लाखों छात्र इस मामले में नतीजे का इंतजार कर रहे हैं" इससे पहले अदालत ने 11 जुलाई को याचिकाओं पर सुनवाई करने थी,जिन्हें 18 जुलाई के लिए स्थगित कर दिया गया था।
इससे पहले 8 जुलाई को हुई अदालती कार्यवाही के दौरान, CJI ने कहा कि परीक्षा की पवित्रता से समझौता किया गया था और पेपर लीक की सीमा यह तय करने के लिए महत्वपूर्ण है कि 5 मई को आयोजित परीक्षा रद्द की जाए या नहीं। सॉलिसिटर जनरल के अनुसार, कम से कम 131 छात्र दोबारा परीक्षा की मांग कर रहे हैं, जबकि 254 इसका विरोध कर रहे हैं।