सुप्रीम कोर्ट बोला- OTT प्लेटफॉर्म पर कई बार दिखाई जाती है अश्लीलता, इस पर कंट्रोल जरूरी

punjabkesari.in Thursday, Mar 04, 2021 - 03:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि ‘ओवर दी टॉप (OTT) प्लेटफॉर्म' पर कई बार किसी न किसी तरह की अश्लील सामग्री दिखाई जाती है और इस तरह के कार्यक्रमों पर नजर रखने के लिए एक तंत्र की आवश्यकता है। जस्टिस अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली पीठ ने सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता से कहा कि वह सोशल मीडिया के नियमन संबंधी सरकार के हालिया दिशा-निर्देशों के बारे में शुक्रवार को जानकारी दें।  पीठ ने कहा कि संतुलन कायम करने की आवश्यकता है क्योंकि कुछ OTT प्लेटफॉर्म पर अश्लील सामग्री भी दिखाई जा रही है। 

 

शुक्रवार को Amzon प्राइम की इंडिया प्रमुख अर्पणा पुरोहित की याचिका पर भी सुनवाई की जाएगी। पुरोहित ने अपनी याचिका में इलाहाबाद हाईकोर्ट के 25 फरवरी के आदेश को चुनौती दी है जिसमें वेब श्रृंखला ‘तांडव' को लेकर उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के सिलसिले में दिए गए अग्रिम जमानत के उनके अनुरोध को अदालत ने अस्वीकार कर दिया था। पुरोहित की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने अपनी मुवक्किल के खिलाफ मामले को हैरान करने वाला बताया और कहा कि वह तो अमेजन की एक कर्मचारी हैं, न कि निर्माता या कलाकार लेकिन फिर भी उन्हें देशभर में वेब श्रृंखला तांडव से जुड़े करीब दस मामलों में आरोपी बना दिया गया। तांडव, नौ कडि़यों वाली एक राजनीतिक वेब श्रृंखला है जिसमें बॉलीवुड अभेनता सैफ अली खान, डिंपल कपाडिया और मोहम्म्द जीशान अय्यूब ने अभिनय किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News