फिल्म बैन मामला: ममता सरकार को SC की फटकार, 20 लाख का जुर्माना भी लगाया

punjabkesari.in Thursday, Apr 11, 2019 - 01:10 PM (IST)

नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को फटकार लगाते हुए 20 लाख रुपए जुर्माना लगाया है। कोर्ट व्यंग्यात्मक फिल्म ‘भविष्योत्तर भूत’ पर रोक लगाने पर ममता सरकार को फटकार लगाई है। साथ ही कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार को 20 लाख रुपए जुर्माना भरने को कहा। कोर्ट ने कहा कि 20 लाख रुपए निर्माताओं और सिनेमा हॉल मालिकों को दिए जाएंगे। दरसअल फिल्म ‘भविष्योत्तर भूत’ पर पश्चिम बंगाल में बिना वजह प्रतिबंध लगाए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी।

इस फिल्म में राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल काग्रेस समेत अन्य राजनीतिक पार्टियों पर कटाक्ष किया गया था। इसलिए इसके रिलीज के एक दिन बाद ही इस पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया कि फिल्म 15 फरवरी को रिलीज हुई थी लेकिन 16 फरवरी को इस पर प्रतिबंध लगा दिया गया। फिल्म निर्देशक अनिक दत्त ने दावा किया था कि यह सब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर ही हुआ। सिनेमा हॉल प्रबंधन ने कहा कि उन्हें कहा गया कि फिल्म प्रतिबंध के लिए ऊपर से ऑर्डर आए हैं, यह आदेश किसने दिया, यह नहीं बताया गया। इस प्रतिबंध को लेकर बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री एकजुट हुई और सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News