सोशल मीडिया मामले में SC का केंद्र को नोटिस, कहा- इस पर जल्द लें फैसला

punjabkesari.in Friday, Sep 13, 2019 - 01:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उच्चतम न्यायालय ने फेसबुक और व्हाट्सऐप को आधार से जोड़ने के मामले में केंद्र सरकार से आज जानना चाहा कि क्या वह सोशल मीडिया को नियमित करने के लिए कोई दिशानिर्देश तय कर रही है। न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा कि क्या वह सोशल मीडिया को नियमित करने के लिए कोई गाइडलाइंस बना रही है। 

PunjabKesari

न्यायालय ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 24 सितम्बर की तारीख मुकरर्र की। दरअसल, फेसबुक और व्हाट्सऐप ने याचिका दाखिल कर देश के अलग-अलग उच्च न्यायालयों में लंबित याचिकाओं को शीर्ष अदालत में स्थानांतरित करने की गुहार लगाई है। 

PunjabKesari

मद्रास, बॉम्बे और मध्यप्रदेश उच्च न्यायालयों में इनसे संबंधित कई याचिकाएं लंबित है। याचिकाओं में मांग की गई है कि फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया को आधार से जोड़ा जाए ताकि पोस्ट डालने वाले की पहचान आसान हो सके।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News