सीएए के खिलाफ आई ताजा दलीलों पर सुप्रीम कोर्ट का नोटिस, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2020 - 09:32 PM (IST)

नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली नयी याचिकाओं पर बृहस्पतिवार को केन्द्र को नोटिस जारी किये। ये याचिकायें केरल नदवातुल मुजाहिदीन, अंजुमन ट्रस्ट और दक्षिण केरल जमीयतुल उलेमा सहित 15 याचिकाकर्ताओं ने दायर की हैं। प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति बी आर गवई और न्यायमूर्ति सूर्य कांत की पीठ ने इन याचिकाओं पर केन्द्र और अन्य को नोटिस जारी किये तथा इन्हे पहले से ही लंबित 150 से ज्यादा याचिकाओं के साथ संलग्न कर दिया। इन याचिकाओं पर मार्च महीने में सुनवाई होने की उम्मीद है।
PunjabKesari
संशोधित नागरिकता कानून में आस्था के आधार पर उत्पीड़न की वजह से 31 दिसंबर, 2014 तक अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश से आये गैर मुस्लिम अल्पसंख्यकों-हिन्दू, सिख, बौध, जैन, पारसी और इसाई समुदाय के सदस्यों को भारत की नागरिकता देने का प्रावधान है। नागरिकता संशोधन कानून 10 जनवरी को अधिसूचित कर दिया गया था।
PunjabKesari
शीर्ष अदालत ने पिछले साल 18 दिसंबर को इस कानून की संवैधानिक वैधता पर विचार करने का निर्णय करने के साथ ही इसके क्रियान्वयन पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था। न्यायालय ने 22 जनवरी को इन याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान फिर स्पष्ट किया था कि नागरिकता संशोधन कानून पर रोक नहीं लगायी जायेगी।
PunjabKesari
अदालत ने केन्द्र को इन याचिकाओं पर जवाब देने के लिये चार सप्ताह का वक्त दिया था। शीर्ष अदालत ने यह भी कहा था कि त्रिपुरा और असम के साथ ही उप्र से संबंधित मामले, जो नियम तैयार हुये बगैर ही इस कानून पर अमल कर रहा है, पर अलग से विचार किया जा सकता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News