Supreme Court का बड़ा एक्शन- छात्रों की आत्महत्याओं के बढ़ते मामले में बनाई स्पेशल टास्क फोर्स

punjabkesari.in Monday, Mar 24, 2025 - 05:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क : देश भर के शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों के बीच बढ़ रहे सुसाइड मामलों को गंभीरता से लेते हुए, सुप्रीम कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। कोर्ट ने इस समस्या के समाधान के लिए एक टास्क फोर्स बनाई है। सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व न्यायाधीश जस्टिस एस रवींद्र भट की अध्यक्षता में एक टास्क फोर्स का गठन किया है। यह टास्क फोर्स IIM, AIIMS, IIT, NIT और अन्य विश्वविद्यालयों जैसे प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों के सामने आने वाली समस्याओं की जांच करेगा। यह स्पेशल  टास्क फोर्स जातिगत भेदभाव और उत्पीड़न के आरोपों पर फोकस करेगा, जो छात्रों की आत्महत्याओं में एक प्रमुख कारक माना जाता है।

PunjabKesari

SC ने IIT छात्रों की मौत की जांच का आदेश दिया-

सुप्रीम कोर्ट ने 2023 में दिल्ली IIT के दो छात्रों की मौत के मामले में जांच के आदेश दिए हैं। यह आदेश उन याचिकाओं पर सुनवाई के बाद आया है, जिनमें इन मौतों की निष्पक्ष जांच की मांग की गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News