SC ने राजस्थान सरकार से पूछा- कैसे गायब हुए 31 पहाड़, क्या लोग हनुमान हो गए?

punjabkesari.in Wednesday, Oct 24, 2018 - 09:46 AM (IST)

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान सरकार को निर्देश दिया कि 48 घंटे के अंदर अरावली पहाड़ियों के 115.34 हेक्टेयर क्षेत्र में अवैध खनन बंद किया जाए। न्यायमूर्ति मदन बी.लोकूर और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की पीठ ने कहा कि वह यह आदेश देने के लिए बाध्य हो गई क्योंकि राजस्थान सरकार ने इस मामले को बहुत ही हल्के में लिया है। कोर्ट ने केन्द्रीय अधिकार प्राप्त समिति की रिपोर्ट का भी जिक्र किया कि राज्य के अरावली इलाके में 31 पहाड़ियां अब गायब हो चुकी हैं।
PunjabKesari
कोर्ट ने पूछा कि आखिर वो पहाड़ियां कहां गईं, लोग हनुमान तो नहीं हो सकते कि पहाड़ियों को ले उड़े। पीठ ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण स्तर में बढ़ोत्तरी का एक कारण राजस्थान में इन पहाड़ियों का गायब होना भी हो सकता है।

PunjabKesari
पीठ ने अपने आदेश पर अमल के बारे में एक हलफनामा दाखिल करने का राज्य के मुख्य सचिव को निर्देश भी दिया है। कोर्ट अरावली पहाड़ियों में गैरकानूनी खनन की गतिविधियों से संबंधित मामले की सुनवाई कर रहा था।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News