बैंक ग्राहकों के लिए बड़ा अपडेट, आज रात ठप रहेगी ये जरूरी सेवाएं
punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 03:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आप भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहक हैं और UPI या इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है। देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने घोषणा की है कि 11 अक्टूबर की रात कुछ समय के लिए उसकी कई डिजिटल सेवाएं बंद रहेंगी।
लेकिन घबराने की बात नहीं, यह बंदी किसी खराबी या हैकिंग के कारण नहीं, बल्कि नियत समय पर होने वाले सिस्टम अपग्रेड के लिए की जा रही है। बैंक का कहना है कि यह कदम ग्राहकों को भविष्य में और तेज़ व सुरक्षित बैंकिंग अनुभव देने के लिए उठाया गया है।
कब और कितनी देर रहेंगी सेवाएं बंद?
SBI ने बताया है कि यह तकनीकी रखरखाव 11 अक्टूबर की रात 1:10 बजे से 2:10 बजे तक चलेगा. यानी कुल 60 मिनट तक ग्राहक कुछ ऑनलाइन सेवाओं का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.
इस दौरान बंद रहने वाली प्रमुख सेवाएं होंगी...
- SBI YONO और YONO Lite ऐप
- UPI ट्रांजैक्शन (पैसे भेजना/प्राप्त करना)
- इंटरनेट बैंकिंग
- NEFT, RTGS और IMPS ट्रांसफर
बैंक ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “11 अक्टूबर को सुबह 1:10 से 2:10 बजे तक हमारी डिजिटल सेवाएं अस्थायी रूप से बंद रहेंगी। हम अपने ग्राहकों से हुई असुविधा के लिए खेद प्रकट करते हैं और सहयोग के लिए धन्यवाद देते हैं।”
ग्राहक क्या करें इस दौरान?
- अगर आपको कोई जरूरी पेमेंट, बिल या ट्रांजैक्शन करना है, तो कोशिश करें कि इसे रात 1 बजे से पहले ही पूरा कर लें.
- UPI Lite सेवा इस दौरान चालू रहेगी, यानी आप छोटे लेनदेन (जैसे ₹200 तक) कर पाएंगे.
- जरूरत पड़ने पर आप अपने नज़दीकी ATM का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- आपात स्थिति में थोड़ा कैश अपने पास रखना भी समझदारी होगी.
क्यों जरूरी है यह मेंटेनेंस?
SBI के मुताबिक, बैंक अपने सर्वर और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड कर रहा है ताकि
- ट्रांजैक्शन की स्पीड बढ़ाई जा सके।
- सिक्योरिटी और मजबूत हो।
- और भविष्य में तकनीकी दिक्कतों की संभावना घटे।
बैंक ने हाल ही में, 8 अक्टूबर को, कुछ ग्राहकों द्वारा UPI सेवा में रुकावट की शिकायत मिलने के बाद सिस्टम सुधारने की प्रक्रिया तेज़ की थी।