बोकारो में एसबीआई के 86 लॉकर तोड़ कर करोड़ों की चोरी

punjabkesari.in Tuesday, Dec 26, 2017 - 10:22 PM (IST)

बोकारो : झारखंड में बोकारो जिले के बोकारो स्टील सिटी थाना क्षेत्र के नया मोड़ के समीप भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की प्रशासनिक भवन शाखा में कुल 86 लॉकर तोड़ कर करोड़ों रुपए की संपत्ति की चोरी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।

बोकारो के पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस ने बताया कि तोड़ी गई लॉकर और उसकी संपत्ति का मूल्यांकन अभी किया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया है तथा पूरे मामले की जानकारी भी ली गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

घटना के बाद विधि-विज्ञान प्रयोगशाला की टीम ने मौके पर पहुच कर गहन छानबीन की है। बैंक की क्षेत्रीय प्रबंधक रंजीता शरण सिंह ने बताया कि कुल 86 लॉकरों को तोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि लॉकरों के धारक से बातचीत के बाद ही चोरी गई संपत्ति का कुल आकलन हो सकेगा।

वैसे कुछ लोग प्रति लॅकर 10 लाख रुपए की संपत्ति के अनुमान के आधार पर कम से कम 7-8 करोड़ की चोरी होने की आशंका जता रहे हैं। तीन दिनों के अवकाश के बाद मंगलवार सुबह जब बैंककर्मी ड्यूटी पर आए तो लॉकर तोड़ा हुआ पाया गया। इसके तुरंत बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News