REEL की आदत, मौत को दावत देते शख्स का Video वायरल, Likes के लिए जोखिम में डाली जान!
punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 11:16 AM (IST)
नेशनल डेस्क। सहारनपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक शख्स ने नेशनल हाईवे पर लगे बोर्ड के ऊपर चढ़कर रील वीडियो बनाने की कोशिश की। इस दौरान वह अपनी जान जोखिम में डालते हुए वहां खड़ा हो गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और अब पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू करने की बात कही है।
हाईवे के बोर्ड पर चढ़ने की घटना
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति NH 344 हाइवे पर लगे एक बोर्ड के ऊपर चढ़कर वीडियो बना रहा है। इस दौरान उसके साथ उसके कई दोस्त भी वहां खड़े नजर आ रहे हैं। यह घटना सहारनपुर के एक व्यस्त इलाके में हुई जहां हाईवे पर गाड़ी चल रही थी।
मौत को दावत दे रहा था यह कदम
वीडियो में यह साफ दिखाई दे रहा है कि इस शख्स ने अपनी जान को गंभीर खतरे में डाला। अगर थोड़ी सी भी लापरवाही होती तो उसका गिरना या किसी दुर्घटना का शिकार होना तय था। गनीमत रही कि वह शख्स सकुशल नीचे उतर आया। इसके बाद भी उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया और लोगों ने पुलिस से इस घटना पर कार्रवाई करने की मांग की है।
सहारनपुर युवाओं में रील बनाने का चढ़ा खुमार Nh 344 हाइवे के सहारनपुर बोर्ड पर चढ़ कर युवक बना रहा रील जान की परवाह किए बिना बनाई जा रही रील ज्यादा विवर,लाइक और फेमस होने के चक्कर में दे रहे मौत को दावत रील बनाकर युवक ने खुद की वायरल@saharanpurpol @Uppolice @digsaharanpur pic.twitter.com/1O6QydlnEx
— Sikandar Ali Gaur (@Sikanda32393575) February 5, 2025
पुलिस ने लिया संज्ञान
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लिया और संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने कहा कि इस मामले में जो भी जिम्मेदार व्यक्ति होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में कोई इस तरह की खतरनाक हरकत न करे।
यह भी पढ़ें: रोज 5 फ्लोर चढ़ने से Heart Attack और स्ट्रोक का खतरा हो जाता है 20% कम!
पहला मामला नहीं है
यह पहला मामला नहीं है जब किसी व्यक्ति ने हाईवे के बोर्ड पर चढ़कर वीडियो बनाने की कोशिश की हो। इससे पहले अमेठी जिले में भी एक युवक ने 10 मीटर ऊंचे साइन बोर्ड पर चढ़कर पुशअप्स किए थे। इस वीडियो के वायरल होने के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई करने की बात कही थी।
सोशल मीडिया पर रील बनाने का शौक बढ़ा
आजकल युवाओं में सोशल मीडिया पर रील वीडियो बनाने का बहुत शौक है। लोग लाइक्स और व्यूज के लिए अपनी जान जोखिम में डालने से भी नहीं कतराते। यह बढ़ती हुई लापरवाही चिंता का विषय बन चुकी है क्योंकि इससे दुर्घटनाएं और मौतें भी हो सकती हैं। पुलिस और प्रशासन को इस पर कड़ी निगरानी रखने की जरूरत है।