NPS New Rules: ₹5000 बचाएं और रिटायरमेंट पर सीधे ₹92 लाख घर ले जाएं! जानिए कैसे?

punjabkesari.in Thursday, Dec 25, 2025 - 12:34 PM (IST)

NPS New Rules: अगर आप प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करते हैं और रिटायरमेंट के बाद एक मोटी एकमुश्त रकम की तलाश में हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। Pension Fund Regulator और विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। अब गैर-सरकारी कर्मचारी रिटायरमेंट के समय अपने कुल फंड का 80% हिस्सा एक साथ निकाल सकेंगे।

ये भी पढ़ें- Indian Politics 2025: राहुल गांधी से केजरीवाल तक... 2025 बना नेताओं के लिए ‘राजनीतिक कब्रिस्तान’, इन दिग्गज नेताओं के जनता ने किया OUT!

क्या बदला है नियम?

पहले के नियम के अनुसार निवेशकों को अपने कुल फंड का अधिकतम 60% हिस्सा ही एकमुश्त निकालने की अनुमति थी, जबकि 40% हिस्सा एन्युटी (Annuity) खरीदने के लिए रखना पड़ता था, जिससे पेंशन मिलती थी। अब नए नियम के तहत निवेशक 80% कैश निकाल सकते हैं और मात्र 20% हिस्से की पेंशन बनवा सकते हैं। इससे पेंशन की राशि तो थोड़ी कम होगी, लेकिन हाथ में आने वाला 'लमसम' अमाउंट काफी बढ़ जाएगा।

ये भी पढ़ें- ICC Alcohol Rules: मैच खत्म होने के बाद या बीच ब्रेक के क्या खिलाड़ी शराब पी सकते हैं? जानें

NPS निवेश और ₹92 लाख का पूरा कैलकुलेशन 

NPS (नेशनल पेंशन सिस्टम) में निवेश के जरिए भविष्य को सुरक्षित करना अब पहले से कहीं अधिक आकर्षक हो गया है। इसे एक उदाहरण से समझें: यदि आपकी वर्तमान आयु 30 वर्ष है और आप हर महीने ₹5,000 का निवेश शुरू करते हैं, तो 60 वर्ष की सेवानिवृत्ति की आयु तक आपकी कुल निवेश अवधि 30 वर्ष होगी। इस दौरान आपकी जेब से कुल जमा राशि ₹18 लाख होगी। यदि हम बाजार के औसत प्रदर्शन के आधार पर सालाना 10% का अनुमानित रिटर्न मानकर चलें, तो 60 वर्ष की उम्र में आपका कुल फंड (Corpus) बढ़कर लगभग ₹1.15 करोड़ हो जाएगा।

अगर 40 की उम्र में शुरू किया निवेश तो मिलेंगे इतने पैसे 

यदि आप 40 साल की उम्र में निवेश शुरू करते हैं और 20 साल तक पैसे जमा करते हैं, तो आपका कुल फंड करीब ₹50 लाख बनेगा। नए नियम के तहत आप ₹40 लाख एकमुश्त निकाल पाएंगे और करीब ₹5,000 की मंथली पेंशन के हकदार होंगे।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News