सौरभ-साहिल या कोई तीसरा, मुस्कान के प्रेग्नेंट होने पर घरवालों ने बताया ये!

punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 05:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। अब एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है कि सौरभ की हत्यारिन पत्नी मुस्कान रस्तोगी जेल में प्रेग्नेंट पाई गई है। इस खबर ने न सिर्फ सौरभ के परिवार को हिला दिया है बल्कि पूरे मामले में एक नई जटिलता भी जोड़ दी है। अब तक ये संशय है कि यह बच्चा किसका होगा सौरभ, साहिल या तीसरे का? इसपर घर वालों ने क्या बोला आइए जानते हैं..

मुस्कान रस्तोगी की प्रेग्नेंसी से उठे सवाल

सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ हिमाचल प्रदेश चली गई थी, जहां उसने साहिल के साथ शादी की और हनीमून भी मनाया। अब जब मुस्कान जेल में प्रेग्नेंट पाई गई है, तो सवाल उठ रहा है कि उसके गर्भ में पल रहा बच्चा किसका है? क्या यह बच्चा उसके पति सौरभ का है, या उसके प्रेमी साहिल का, या फिर किसी तीसरे व्यक्ति का?

सौरभ के परिवार की प्रतिक्रिया

मुस्कान के प्रेग्नेंट होने की खबर सुनकर सौरभ के परिवार को गहरा झटका लगा है। सौरभ के भाई बबलू ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए डीएनए परीक्षण की मांग की है। उन्होंने कहा कि सच्चाई जानना बेहद जरूरी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि बच्चे का पिता कौन है। बबलू ने कहा, "अगर यह बच्चा हमारे भाई सौरभ का है, तो हम उसे अपनाने के लिए तैयार हैं।"

हत्याकांड की सच्चाई

सौरभ राजपूत और मुस्कान रस्तोगी की प्रेम कहानी की शुरुआत तब हुई जब सौरभ लंदन में नौकरी कर रहा था और मुस्कान से शादी कर चुका था। लेकिन मुस्कान का रिश्ता साहिल शुक्ला से बन गया और दोनों ने मिलकर सौरभ की हत्या की योजना बनाई। हत्या के बाद शव के टुकड़े कर उन्हें ड्रम में भर दिया और फिर सीमेंट से भरकर शव को छुपा दिया।

डीएनए परीक्षण की मांग के पीछे क्या है वजह?

सौरभ के परिवार का कहना है कि यह बच्चा उनके भाई का है या नहीं, यह जानना जरूरी है ताकि परिवार की इज्जत और रिश्तों की स्पष्टता बनी रहे। उन्होंने कहा कि अगर बच्चा सौरभ का है, तो वह और उनका परिवार उसे अपनाएगा, अन्यथा सच्चाई को सामने लाने के लिए कानूनी प्रक्रिया का पालन किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News