सौरभ राजपूत हत्याकांड: मुस्कान और साहिल की फिर ठुकराई गई डिमांड, जेल से आया नया अपडेट
punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 09:14 AM (IST)

नेशनल डेस्क: मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड के आरोपी मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला जेल में बंद हैं। दोनों ने बेहद निर्ममता से सौरभ की हत्या कर उसके शव के टुकड़े नीले ड्रम में सीमेंट से भर दिए थे। अपराध को अंजाम देने के बाद दोनों ने शिमला के एक मंदिर में शादी कर ली और फिर हनीमून मनाने निकल गए थे। मगर कानून के शिकंजे से बच नहीं सके और अब मेरठ की चौधरी चरण सिंह जेल में अपनी सजा काट रहे हैं। जेल में रहते हुए मुस्कान और साहिल ने जेल प्रशासन से एक ही बैरक में रहने की मांग की। इससे पहले भी वे यह डिमांड कर चुके थे, लेकिन सुरक्षा नियमों का हवाला देते हुए जेल प्रशासन ने इसे खारिज कर दिया था। अब एक बार फिर से दोनों ने जेलर से गुहार लगाई कि उन्हें एक ही बैरक में रखा जाए। लेकिन, जेल प्रशासन ने इस मांग को फिर से ठुकरा दिया और दोनों को मुख्य बैरक में भेज दिया गया। शुरुआती दिनों में दोनों को जेल में काफी परेशानी हुई क्योंकि नशे की लत से जूझ रहे थे। लेकिन समय के साथ दोनों ने अपने हालात से समझौता कर लिया और जेल प्रशासन ने उन्हें काम भी सौंप दिया। साहिल शुक्ला को खेती में रुचि है, इसलिए उसे खेती से जुड़ा काम दिया गया। मुस्कान रस्तोगी को सिलाई और कढ़ाई में रुचि है, इसलिए उसे सिलाई-कढ़ाई का काम दिया गया।
एक मांग जो पूरी हो गई
हालांकि, एक साथ रहने की उनकी डिमांड पूरी नहीं हो पाई, लेकिन उनकी एक कॉमन डिमांड पूरी कर दी गई। दोनों ने सरकारी वकील की मांग की थी, जिसे मानते हुए सरकार ने रेखा जान नाम की वकील को उनकी पैरवी के लिए नियुक्त किया। अब वही उनकी ओर से अदालत में केस लड़ेगी और उन्हें बचाने की रणनीति तैयार करेगी।