Saurabh Rajput Murder Case: मुस्कान ने उगला सारा सच, बता दिया 3-4 मार्च की पूरी कहानी
punjabkesari.in Sunday, Mar 30, 2025 - 08:56 AM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ राजपूत मर्डर केस में आरोपी मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला से सरकारी वकील रेखा जैन ने जेल में मुलाकात की। वकील रेखा जैन अपनी टीम के साथ जेल पहुंचीं और दोनों आरोपियों से अलग-अलग मुलाकात कर पूछताछ की।
परिवार ने किया किनारा, सरकारी वकील ने संभाला केस
साहिल शुक्ला और मुस्कान रस्तोगी की गिरफ्तारी के बाद उनके परिवारवालों ने उनसे दूरी बना ली है। ऐसे में दोनों ने सरकारी वकील की मांग की, जिसे मंजूर कर लिया गया। अब उनका केस वकील रेखा जैन लड़ेंगी। उनके साथ एडवोकेट नासिर अहमद, अंबर सहारण और चंद्रिका कौशिक भी शामिल हैं।
जेल में हुई अलग-अलग पूछताछ
चूंकि दोनों आरोपियों को जेल में अलग-अलग बैरकों में रखा गया है, इसलिए उनसे अलग-अलग मुलाकात की गई। इस दौरान दोनों ने अपने वकालतनामे पर साइन कर दिए। वकीलों ने उन्हें एफआईआर की कॉपी और केस की समरी रिपोर्ट भी दिखाई।
सवाल-जवाब में क्या निकला सामने?
सूत्रों के अनुसार, सरकारी वकील और उनकी टीम ने मुस्कान और साहिल से अहम सवाल पूछे। इनमें से कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब इस प्रकार हैं:
सवाल- वारदात वाले दिन 3-4 मार्च की रात को क्या हुआ था?
जवाब- मुस्कान ने बताया कि सौरभ अपनी मां के घर से डिनर लेकर लाया था, लेकिन दोनों का झगड़ा हुआ और फिर सौरभ बाहर चला गया। थोड़ी देर बाद वह आया और दोनों ने खाना खाया। डिनर करके सौरभ सो गया और उसके बाद साहिल और मुझसे गलत काम हो गया।