Saurabh Rajput Murder Case: मुस्कान ने उगला एक और सच, बता दिया क्यों काट टुकड़े टुकड़े किए सौरभ के
punjabkesari.in Saturday, Mar 29, 2025 - 07:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मेरठ के मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत की हत्या का मामला हर दिन नए खुलासे के साथ और भी सनसनीखेज होता जा रहा है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने चौंकाने वाली बातें कबूल की हैं. दोनों ने न केवल सौरभ की बेरहमी से हत्या की, बल्कि शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए ताकि उसकी पहचान न हो सके. यह मामला पुलिस के लिए भी एक बड़ी चुनौती बन गया था. एक न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस की पूछताछ में मुस्कान और साहिल ने स्वीकार किया कि उन्होंने लाश की पहचान मुश्किल बनाने के लिए सौरभ की उंगलियां काट दीं, जिससे फिंगरप्रिंट से पहचान न की जा सके. इतना ही नहीं, उन्होंने सिर धड़ से अलग कर दिया ताकि पुलिस के लिए शव की शिनाख्त करना मुश्किल हो जाए.
फॉरेंसिक टीम को मिले अहम सुराग
हत्या के बाद आरोपी शव को ठिकाने लगाने की योजना बना रहे थे, लेकिन फॉरेंसिक टीम को अपराध स्थल से खून के धब्बे मिले. यह धब्बे बिस्तर की चादरों, तकियों, टाइल्स और बाथरूम के नलों पर पाए गए. जांच के दौरान पुलिस को वह सूटकेस भी मिला जिसमें शव को ले जाने की योजना बनाई गई थी, लेकिन जब शव उसमें फिट नहीं हुआ तो उसे ड्रम में बंद कर दिया गया.
हत्या की पूरी साजिश
सौरभ राजपूत की हत्या की योजना काफी समय से बनाई जा रही थी. मुस्कान अपने प्रेमी साहिल से शादी करना चाहती थी और सौरभ इस राह में सबसे बड़ा रोड़ा था. जब सौरभ लंदन से अपनी नौकरी से लौटकर घर आया, तब दोनों ने इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया. हत्या के बाद शव के टुकड़ों को रेत और सीमेंट के साथ ड्रम में भरकर छिपाने की कोशिश की गई. पुलिस ने जब ड्रम बरामद किया तो उसमें सौरभ की क्षत-विक्षत लाश मिली.
अदालत में पेशी के दौरान हुआ हंगामा
मेरठ पुलिस ने मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, लेकिन जैसे ही दोनों को कोर्ट में लाया गया, वकीलों ने उन पर हमला कर दिया. कोर्ट परिसर में मौजूद लोग इस जघन्य अपराध को लेकर गुस्से में थे और आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे थे.
परिवार ने की मौत की सजा की मांग
सौरभ के परिवार और मुस्कान के माता-पिता ने इस हत्याकांड की कड़ी निंदा की. मुस्कान के माता-पिता ने अपनी बेटी को समाज के लिए अयोग्य बताया और उसके लिए मौत की सजा की मांग की. वहीं, सौरभ के परिवार ने भी कहा कि इस निर्मम हत्या के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि भविष्य में कोई ऐसी वारदात करने की हिम्मत न कर सके.
फिलहाल पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और सबूतों को एकत्र कर रही है. फॉरेंसिक टीम को मिले खून के धब्बों और मोबाइल रिकॉर्ड्स की मदद से यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हत्या में और कौन-कौन शामिल था. पुलिस को शक है कि हत्या में और भी लोग शामिल हो सकते हैं.