ड्रम में पति की लाश, हनीमून और अब निकली प्रेग्नेंट...चेक अप के लिए अस्पताल पहुंची तो टूट पड़े पुलिसवाले
punjabkesari.in Sunday, Apr 13, 2025 - 07:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड मामले में अब एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है जेल में रहते हुए मुस्कान की प्रेग्नेंसी का खुलासा हुआ। मेडिकल जांच के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां कड़ी सुरक्षा के बीच यह प्रक्रिया पूरी हुई। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मुस्कान को अस्पताल लाने के दौरान भारी पुलिसबल तैनात था, और मौके पर भीड़ भी जमा हो गई थी।
जेल में मिलेंगी खास सुविधाएं
जेल नियमों के अनुसार, गर्भवती महिला कैदियों को कुछ विशेष सुविधाएं दी जाती हैं:
-
अलग बैरक में रखा जाता है
-
खास डाइट और दवाइयों का इंतज़ाम
-
महिला गार्ड की निगरानी में रहना
-
किसी तरह का कठिन शारीरिक काम नहीं कराया जाता
-
नियमित मेडिकल चेकअप की व्यवस्था
बच्चे का भविष्य अधर में
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि मुस्कान के गर्भ में पल रहे बच्चे का पिता कौन है? सौरभ के भाई ने साफ कहा है कि जब तक डीएनए टेस्ट नहीं होता, तब तक कुछ भी तय नहीं किया जा सकता। अगर मुस्कान जेल में बच्चे को जन्म देती है, तो बच्चा 5 साल की उम्र तक मां के साथ जेल में रह सकता है। लेकिन इस केस की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू पर कोर्ट की नज़र बनी हुई है।
क्या कोर्ट दे सकती है राहत?
कुछ मामलों में अदालतों ने जेल में बच्चे को जन्म देने वाली महिलाओं को मानवीय आधार पर राहत दी है। बता दें कि मुस्कान और साहिल पर आरोप है कि दोनों ने मिलकर मुस्कान के पति सौरभ की हत्या की और उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए एक ड्रम में बंद कर उसे सीमेंट से पैक कर दिया। इसके बाद दोनों हिमाचल प्रदेश घूमने निकल गए, मानो कुछ हुआ ही न हो। जब यह सनसनीखेज मामला सामने आया, तो पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।