PWD भर्ती केस में सत्येंद्र जैन को क्लीन चिट, आप नेता बोले- BJP की साजिश बेनकाब
punjabkesari.in Tuesday, Aug 05, 2025 - 12:47 AM (IST)

नेशनल डेस्क: आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन को पीडब्ल्यूडी भर्ती मामले में सीबीआई की ओर से क्लीन चिट मिलने के बाद, दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया। इसके बाद आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला है।
आप नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अदालत का फैसला इस बात का प्रमाण है कि भाजपा द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप पूरी तरह झूठे और राजनीति से प्रेरित थे।
"भाजपा की साजिश का पर्दाफाश हो गया है"- सौरभ भारद्वाज
मीडिया से बात करते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा, “आज भाजपा की केंद्र सरकार पूरी तरह बेनकाब हो गई है। वे आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के मंत्रियों पर बिना किसी आधार के झूठे आरोप लगा रहे थे। लेकिन अब अदालत ने सीबीआई की रिपोर्ट स्वीकार कर ली है, जिसमें साफ कहा गया है कि कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ।”
VIDEO | On the Delhi court accepting the CBI’s clean chit to Aam Aadmi Party (AAP) leader Satyendar Jain in the PWD recruitment case, AAP leader Saurabh Bhardwaj (@Saurabh_MLAgk ) said:
— Press Trust of India (@PTI_News) August 4, 2025
“Today, the BJP-led central government stands exposed. They had been making baseless and… pic.twitter.com/Wtfye9kZIp
उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी विभाग में उस समय आर्किटेक्ट की भारी कमी थी, जिसके चलते कुछ पदों को आउटसोर्स किया गया था। यह एक प्रशासनिक जरूरत थी, लेकिन इसे मुद्दा बनाकर हमारे नेताओं को बदनाम करने की कोशिश की गई।
“आज देश के सामने यह साबित हो गया है कि आम आदमी पार्टी को राजनीतिक कारणों से निशाना बनाया गया था। भाजपा की बनाई गई झूठी कहानियाँ अब अदालत में टिक नहीं पा रही हैं,” भारद्वाज ने कहा।
क्या था मामला?
सीबीआई ने सत्येंद्र जैन पर आरोप लगाया था कि उन्होंने दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग में भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी की थी। जांच के बाद सीबीआई ने अदालत में क्लोजर रिपोर्ट दायर की, जिसमें कहा गया कि कोई ठोस सबूत नहीं मिला। अब अदालत द्वारा रिपोर्ट स्वीकार किए जाने के बाद आम आदमी पार्टी ने इसे अपनी नैतिक जीत बताया है और भाजपा से माफी की मांग की है।