सत्येंद्र जैन को नहीं मिली आज जमानत, 9 नवंबर को फिर होगी कोर्ट में सुनवाई
punjabkesari.in Monday, Nov 07, 2022 - 10:32 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली की विशेष अदालत ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर सुनवाई सोमवार को नौ नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी।
सांसद/विधायक मामलों के विशेष सीबीआई न्यायाधीश विकास ढुल ने जैन और अन्य की जमानत अर्जी में अभियोजन और बचाव पक्ष के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल के अनुरोध पर आगे की सुनवाई नौ नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी।
अदालत ने तिहाड़ जेल अधीक्षक को नौ नवम्बर को श्री जैन, वैभव जैन और अंकुश जैन को वर्चुअल माध्यम से पेश करने का निर्देश दिये। जैन को प्रिवेंशन मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है।