सत्येन्द्र जैन की जमानत पर सुनवाई फिर टली, अब कल दोपहर 2 बजे फैसला सुनाएगा कोर्ट

punjabkesari.in Wednesday, Nov 16, 2022 - 04:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत पर पैसला अब गुरुवार (17 नंवबर) तक के लिए टाल दिया है। बताया जा रहा है कि आदेश के टाइप नहीं होने के चलते दिल्ली कोर्ट के स्पेशल जज विकास ढुल ने आज फिर अपनी सुनवाई टाल दी। कोर्ट कल दोपहर 2 बजे सत्येंद्र जैन की जमानत पर फैसला सुनाएगी। बता दें कि सत्येंद्र जैन फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।

 

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जैन पर आय से अधिक संपत्ति और मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में गिरफ्तार किया था। उन पर उनसे जुड़ी चार कंपनियों के जरिए4.81करोड़ रुपए के धन शोधन का आरोप है।  ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में 30 मई को जैन को गिरफ्तार किया था। सत्येंद्र जैन बीते साढ़े 5 महीने से जेल में बंद हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News